चलती बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 03:05 PM (IST)

आगरा:रोडवेज की दौड़ती बस में गुरुवार की सुबह आग लग गई। ड्राइवर की सीट के बगल में आग की लपटें उठने लगीं। इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ से बस रोकी और तुरंत यात्रियों को उतार दिया। इसकी वजह से यात्रियों को नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन बस पूरी तरह जल गई। बस आगरा के आई.एस.बी.टी. से कानपुर के लिए रवाना हुई थी। आग की घटना आगरा के एत्मादपुर इलाके में हुई।

इस कारण लगी बस में आग
कंडक्टर रत्नेश के अनुसार, बस बागूपुर चौराहे के पास पहुंची तभी इंजन काफी गर्म हो गया था, इससे धधक निकल रही थी। इसके कुछ पल बाद गर्मी से बैटरी पिघल गई जिससे बस में आग लग गई। आग के धुएं की वजह से ड्राइवर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। धुआं यात्रियों को भी महसूस हुआ। इसके बाद आग की लपटें निकलने लगीं। इसी दौरान ड्राइवर ने सड़क किनारे बस को रोक लिया। उसने चीखते हुए यात्रियों से बाहर निकलने को कहा। इसके बाद बस में मौजूद सवारियों में भगदड़ मच गई। यात्री जल्दी-जल्दी उतर गए। यात्रियों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। घटना के डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।