कोरोना संकट की वजह से 2 माह से बंद रही MP से UP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बस सेवाएं शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 10:00 PM (IST)

भोपाल/लखनऊः कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण लगभग दो माह से बंद मध्यप्रदेश से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के बीच बस सेवाएं पूर्व की तरह 16 जून से बहाल कर दी गयी हैं। हालाकि महाराष्ट्र के साथ बस सेवाएं अभी एक सप्ताह और स्थगित रहेंगी। राज्य के अपर परिवहन आयुक्त एवं राज्य परिवहन प्राधिकार के सचिव अरविंद सक्सेना की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के साथ बस सेवाएं बंद रखने की अवधि बढ़ाकर 22 जून कर दी गयी है, जो आज समाप्त हो रही थी। इस बाबत सक्सेना ने कहा कि वहीं मध्यप्रदेश से राजस्थान, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच बस सेवाएं 16 जून से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। हालाकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा। महाराष्ट्र के साथ बस सेवाएं 21 मार्च से बंद हैं, जबकि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच बस सेवाएं सात अप्रैल को बंद की गयी थीं। इसके बाद अप्रैल माह के अंत में राजस्थान और उत्तरप्रदेश के लिए भी बस सेवाएं बंद कर दी गयी थीं।

Content Writer

Moulshree Tripathi