UP में बस सेवाएं हुई शुरू, परिवहन मंत्री ने बस में चढ़कर यात्रियों को कराया सेनेटाइज

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 05:41 PM (IST)

लखनऊ: रविवार को योगी सरकार की गाइडलाइन के बाद यूपी परिवहन विभाग को बसे चलाने की अनुमति मिल गई है। इसी बीच सोमवार को रोडवेज के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर कैसरबाग बस स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। मंत्री ने खुद बस में चढ़कर यात्रियों को सेनेटाइज कराया और उन्हें शोसल डिस्टेंसिंग के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि बस चलाने से पहले ड्राइवर, कंडक्टर व यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइज करना सभी के लिए अनिवार्य है। फिलहाल अभी अंतर्जनपदीय बसें चलाई जा रही हैं। सरकार के अग्रिम आदेश के बाद अन्य राज्यों में बस सेवायें शुरू होंगी।

बता दें कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में आज से बस सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन पर पहुंचे यूपी परिवहन विभाग के एमडी राजशेखर ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडी ने सभी बस कंडक्टर, ड्राइवर व पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिशा-निर्देश दिया।

Edited By

Umakant yadav