वाराणसी में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 10:40 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। 5 लोगों को गंभीर और 35 को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का हाल जानने जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी भी अस्पताल पहुंचे। 

नेपाल के सुनसरी जिले के 46 लोग 12 दिनों के लिए भारत भ्रमण पर निकले थे। वे बोधगया से होकर काशी आ रहे थे। रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार बस मकबूल आलम रोड पर जिला जेल के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को एम्बुलेंस से पं. दीनदयाल और कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भेजा गया। 

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बस की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान बाइक सवार 2 लोग आ गए। बाइक सवारों को बचाने में बस डिवाइर से टकराकर  पलट गई।
  जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही मामूली रूप से घायल लोगों के रहने व खाने का इंतजाम किया जा रहा है। उन्हें कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Deepika Rajput