AUDI छोड़ ट्रेन के आगे कूदा फाइनेंस कंपनी का निदेशक, लाश के हुए टुकड़े-टुकड़े (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 08:35 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक फाइनेंस कंपनी के निदेशक ने शाम उत्तर मध्य रेलवे के कोसी और होडल स्टेशन के बीच मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। गाड़ी के नीचे आने से उसकी लाश के दर्जनों टुकड़े चारों तरफ फैल गए थे। 

गाड़ी के आगे कूद किया सुसाइड
पुलिस सूत्रों के अनुसार फाइनेंस कंपनी का निदेशक निमित कुमार सचदेवा (32) कोटवन के पास कार से उतरा और दिल्ली से आगरा जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। गाड़ी का आगे कूदने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतक का मोबाइल मालगाड़ी के इंजन में फंस गया। मालगाड़ी के पायलट ने मोबाइल को निकालकर उसे तथा घटना का मीमो कोसीकलां स्टेशन पर जाकर रेलवे अधिकारियों को सौंप दिया। 

क्या कहती है पुलिस?
मृतक के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक कालकाजी दिल्ली को रहने वाला था। इस बीच, पुलिस अधीक्षक(देहात) अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल की जांच करने के साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारण का पता कर रही है। मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने मोबाइल फोन पर आए कॉल से निमित के सुसाइड की सूचना उसके ससुर को दी। वह देर रात को मथुरा पहुंचेंगे।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें