उपचुनाव: बीजेपी ने जलालपुर सीट से प्रतीक पांडेय को बनाया संभावित उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:33 PM (IST)

अम्बेडकनगर: 13 सीटों पर होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की है। बीजेपी ने अम्बेडकनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से प्रतीक पांडेय को संभावित उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि प्रतीक पांडेय पूर्व विधायक पवन पांडेय के पुत्र हैं। उपचुनाव के जनिए पवन पांडेय ने बेटे को लांच करने की तैयारी है। सूत्रानुसार प्रतीक को बीजेपी से दावेदारी को हरी झंडी मिल गई है। 

ज्ञात हो कि प्रतीक पांडेय बीएसपी सांसद रितेश पांडेय के चचेरे भाई हैं। रितेश के पिता राकेश पांडेय(पूर्व बीएसपी सांसद) ने बीएसपी टिकट वापस कर उपचुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है। 

गौरतलब है कि इससे पहले बसपा ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमें जलालपुर सीट से प्रत्याशी रिक्त है। वहीं कुछ सीटों पर सपा औरङ कांग्रेस ने भी अपने अपने प्रत्याशियों के नामों को घोषित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static