उपचुनावः सपा ने वोटर्स से की अपील, कहा- वोट देकर बेरोजगारी के जिम्मेदार लोगों को दें सबक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 12:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देने की अपील की है।

सपा ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जवाब देने की अपील की है। सपा ने लोगों से कहा कि बेरोजगार युवा, परेशान किसान, असुरक्षित महिलाएं, खराब स्वास्थ्य प्रणाली, मजदूरों के लिए कोई नौकरी नहीं, महंगाई की मार गरीब, मध्यम वर्ग, बिगड़ती कानून-व्यवस्था - हमें मतदान में इन सबके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उचित जवाब देने की जरूरत है।" इसलिए विधानसभा उपचुनाव में आज घर से बाहर निकलें और वोट दें।

 

Moulshree Tripathi