पोस्ट लगाकर बीजेपी नेताओं के गांव में घुसने पर लगाई पाबंदी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 04:51 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार को धार दे रही है। वहीं संभल से जिले में भाजपा के विरोध में एक गांव में लोगों ने पोस्टर लगा दिया। जिसमें बीजेपी के नेताओं के गांव में वोट मांगने और आने पर पाबंदी लगा दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।  वीडियो वायरल होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर बोर्ड को हटवा दिया है। मामले एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
 

बता दें कि मामला गुनौर विधानसभा क्षेत्र के बिचपुरी सैलाब गांव के बाहरी छोर पर कुछ युवकों ने इकट्ठा होकर बीजेपी के विरोध में एक फ्लेक्सी बोर्ड लगा दिया। फ्लेक्सी बोर्ड पर लिखा गया था कि बीजेपी के सम्मानित नेता गांव में वोट मांगने के लिए ना आए। बोर्ड लगाने के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बात कुछ ही देर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस तक पहुंच गई। इसी बीच गुन्नौर पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और मौके पर पहुंचकर फ्लेक्सी बोर्ड को गांव के बाहर से हटवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो गांव के ही युवक सत्येंद्र का नाम सामने आया है। उन्होंने बताया कि युवक के द्वारा लगाए गए बोर्ड का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

Content Writer

Ramkesh