राहतः  मिर्जापुर का कोरोना रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से भी अधिक, UP का है 60.30

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 02:50 PM (IST)

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं इस संकट की घड़ी में प्रदेश के जनपद मिर्जापुर से राहत भरी खबर आई है। जहां जनपद का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से भी अधिक है।  जो कि प्रदेश के रिकवरी रेट 60.30 से भी अधिक है।

सीएमओ ओपी तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 42 कोरोना के केस मिले जिसमें से 35 मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं। अब सिर्फ 7 कोरोना मरीज बचे हैं जिनका ईलाज चल रहा है। वहीं जनपद के पहले कोविड अस्पताल विंध्याचल सीएचसी  में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 100 प्रतिशत है। यहां पर कुल 25 कोरोना के मरीज भर्ती है। जो पूरी तरह से ठीक हो कर वापस घर चले गये हैं। जल्द ही अन्य पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो जायेंगे।

Author

Moulshree Tripathi