CAA: आगरा में पुलिस हिरासत में लिए गए पूर्व IAS अधिकारी कन्नन गोपीनाथन

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 01:31 PM (IST)

आगराः यूपी के पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को आगरा में पुलिस ने हिरासत में लिया है। कन्नन आगरा से होते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जा रहे थे। वहीं इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने सैंया टोल प्लाजा पर कन्नन को हिरासत में ले लिया।

पूर्व आईएएस अफसर गोपीनाथ कन्नन के अलीगढ़ आने की सूचना पर पुलिस सर्तक थी। ग्वालियर से उनकी कार का पीछा किया गया। सैंया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनकी कार रुकवाई और कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गेस्ट में रखा है।

बता दें कि कन्नन गोपीनाथन केरल कैडर के आईएएस अधिकारी थे। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में कन्नन ने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था। अब वो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हैं। इसी सिलसिले में वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर कन्नन गोपीनाथन को अलीगढ़ जाने से पहले रोक लिया है।


 

Tamanna Bhardwaj