CAA विरोधः AMU छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल, रखी यह 5 मांगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:53 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले ढाई महीने से चल रहे धरने पर अब शुक्रवार से छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों के ज्ञापन को जिलाधिकारी के नाम ACM को सौंपा है। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने राष्ट्रपति, DM, PM कार्यालय, गृहमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, यूपी के CM आदि को पत्र भेजा है।

बता दें कि AMU के बाबे सैय्यद गेट पर पिछले 68 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन पर अब छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वालों में आरिफ त्यागी, बैचलर ऑफ सोशल वर्क्स तृतीय वर्ष के छात्र रवीश अली खान और मुजम्मिल शालिम थे। छात्रों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों के साथ जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के भीतर सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

यह है छात्रों की 5 मांगें

AMU वीसी, रजिस्ट्रार, DSW इस्तीफा दें।

15 दिसंबर को AMU में हुए बवाल की CCTV की वीडियो फुटेज बिना किसी कट लगाए छात्रों को प्रोवाइड कराई जाएं।

एक FIR उसी रात को हुए घटनाक्रम के संबंध में दर्ज कराकर कॉपी भी छात्रों को दिलवाई जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static