राजस्थान में कांग्रेस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भाजपा की तरह छलावा: मायावती

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 07:04 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार में अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के कुछ मंत्रियों को शामिल किये जाने पर कांग्रेस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘‘केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मंत्रिमंडल विस्तार की तरह'' ही छलावा करार दिया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान में 15 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही ट्वीट कर कहा ''कांग्रेस द्वारा पार्टी के गिरते जनाधार को रोकने व राजनीतिक स्वार्थ हेतु पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दलित को सीएम बनाना तथा अब राजस्थान में कुछ एससी/एसटी मंत्री बनाकर उसको भाजपा द्वारा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार की तरह इनके हितैषी होने का ढिंढोरा पीटना शुद्ध छलावा है।'' उन्होंने कहा कि ''खासकर कांग्रेस पार्टी ने इनके मसीहा व संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आदर-सम्मान देना व भारतरत्न से सम्मानित करना तो दूर बल्कि हमेशा उनकी उपेक्षा व तिरस्कार किया है, तो फिर इन जैसी जातिवादी पार्टियां एससी/एसटी व ओबीसी की सच्ची हितैषी कभी कैसे हो सकती हैं?''

अपने सिलसिलेवार ट्वीट में मायावती ने कहा कि ''वैसे पूर्व में देश ने, खासकर कांग्रेस पार्टी की श्रीमती इन्दिरा गांधी की सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये आदि को काफी झेला है, किन्तु अब पूर्व की तरह वैसी स्थिति देश में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, ऐसी देश को आशा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static