'लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी के हाथों होगा राम मंदिर का शिलान्यास'

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 11:20 AM (IST)

मथुराः राम मंदिर निर्माण का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। आए दिन इसपर बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निश्चित तौर पर शिलान्यास होगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मंदिर का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से होगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज भारत का जनमानस अयोध्या में राम मंदिर चाहता है। इसलिए चाहे राजनेता हों, न्यायपालिका हो या कार्यपालिका हो सभी को जनभावना का आदर करना चाहिए। राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर जरूर बनेगा और योगी आदित्यनाथ के हाथों से ही शिलान्यास होगा। इसमें कहीं कोई संदेह नहीं। राम मंदिर का शिलान्यास निश्चित रूप से पार्लियामेंट चुनाव से पहले होगा।

बता दें कि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को मथुरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बयान दिया। साथ ही उन्होंने मथुरा में बने तीर्थ स्थलों के पास से मास और मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। 


 

Tamanna Bhardwaj