कैबिनेट मंत्री के OSD को मिला VIP सत्कार, ट्रेन में लगाई गई अतिरिक्त बोगी

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 05:32 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी भले ही वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। मोदी सरकार के एक मंत्री के ओएसडी के लिए लखनऊ में ट्रेन में न सिर्फ अलग से कोच लगाई गई बल्कि ट्रेन को एक घंटे देरी से रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक बीती रात एक मंत्री के ओएसडी को परिवार के साथ दिल्ली जाना था। मंत्री के ओएसडी को 14207 पद्मावत एक्सप्रेस से रवाना होना था। जब ट्रेन में वीआईपी कोटे की सीट उपलब्ध नहीं हुई तो उनके लिए रेलवे ने एक अतिरिक्त बोगी लगाने की व्यवस्था कर दी गई।

ट्रेन को प्लेटफार्म के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आना था, लेकिन उसे 6 पर लाने के लिए आउटर पर रोक दिया गया। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के ठीक पहले प्लेटफार्म बदलने का अनाउंसमेंट किया गया। यात्रियों ने जल्दबाजी में प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचकर ट्रेन पकड़ा।

वहीं ये मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। उत्तर रेलवे मंडल के डीआरएम सतीश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वो इस मामले की गंभीरता से जांच करा रहे हैं।