कैबिनेट मंत्री ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- दिमागी तौर पर हैं बीमार

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 11:38 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह किसान मसीहा स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की सातवीं पुण्य तिथि पर मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि 100 बिल्लियां एक हो जाए तो शेर थोड़ी हो जाएंगी। बिल्ली तो बिल्ली ही रहेगी। इन बिल्लियों ने कर्नाटक में एक होकर देख तो लिया है।

उन्होंने कहा कि आज पूर्व से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक मोदी जी ने नारा दिया था। कांग्रेस मुक्त भारत आप देख रहे हैं कि इस समय 85 % तो मुक्त हो चुका है। जो बचा हुआ 15 % है वो भी जल्द ही मुक्त हो जाएगा।

इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि अगर कोई आदमी दिन में सपना देखने लगे तो डॉक्टर के पास जाएंगे तो डॉक्टर उसे बीमार ही बताएगा और मेरा ख्याल है वो दिमागी बीमार हो सकते हैं। 

Tamanna Bhardwaj