CAG रिपोर्ट में खुलासा- अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गोमती रिवर फ्रंट' में बड़े पैमाने पर हुआ घोटाला

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 01:18 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश की पूर्व अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर CAG रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। CAG रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के काम चहेते ठेकदारों को देने के लिए अखबारों में टेंडर के विज्ञापन तक नहीं निकलवाए गए। इतना ही नहीं विज्ञापन प्रकाशित होने के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए गए।
मनमाने तरीके से बढ़ा दी गई प्रोजेक्ट की लागत राशि
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन फर्मों को काम दिए गए वह उन कामों को कर पाने की योग्यता ही नहीं रखती थीं। कई फर्मों के डाक्यूमेंट्स तक नहीं जमा कराए गए। कई कामों के ठेके में योग्य कंपनियों की अनदेखी की गई। प्रोजेक्ट की लागत राशि भी मनमाने तरीके से बीच में बढ़ा दी गई और काम करने की शर्तों को चुपचाप बदल दिया गया। इतना ही नहीं गैमन इंडिया कंपनी को 18 करोड़ के काम के बदले 29 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया।
CAG रिपोर्ट प्रयागराज में यूपी के प्रधान महालेखाकार सरित जफा ने पेश की। हालांकि, इस प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की ज्यादातर जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सार्वजनिक हुई CAG रिपोर्ट पर फिर से सियासी घमासान मच सकता है। 

Deepika Rajput