वैज्ञानिक आधार पर युवाओं से जनसंख्या असंतुलन दूर करने का आह्वान: विहिप

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 07:37 PM (IST)

प्रयागराज: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जनसंख्या असंतुलन पर एम्स और अन्य संस्थानों के अध्ययनों का हवाला देते हुए शुक्रवार को युवाओं से दो या तीन बच्चे पैदा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने महाकुंभ नगर में विहिप शिविर में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय केंद्रीय प्रन्यासी (शासी) मंडल की बैठक के बाद कहा कि एम्स और अन्य संस्थानों ने अध्ययन में पाया है कि परिवार में अगर दो या तीन बच्चे होते हैं तो तभी बच्चों के विकास की अच्छी संभावना होती है और अकेला बच्चा विकास नहीं कर पाता।

उन्होंने कहा, “इस अध्ययन के आधार पर हमने युवाओं से दो या तीन बच्चे पैदा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। हिंदुओं की जन्म दर 1.9 प्रतिशत है। इसका अर्थ है कि हिंदुओं की जनसंख्या निरंतर घटती जाएगी। यह संख्या घटी तो समाज ही नहीं देश खतरे में पड़ेगा।

 जैन ने कहा, “हमारे परिवार टूट रहे हैं और परिवारों का टूटना, बच्चों और बुजुर्गों के लिए असुरक्षा की स्थिति का निर्माण करते हैं। परिवार ना टूटे, इसके लिए आवश्यक है कि परिवार को हिंदू संस्कारों के आधार पर चलाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static