कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा को कलराज मिश्र ने बताया सकारात्मक कदम

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 05:19 PM (IST)

भदोही: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा को सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम बताया। मिश्र ने कहा, ''तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा सकारात्मक दिशा में एक कदम है। साहस और हिम्मत के साथ कानूनों को निरस्त करने का कार्य प्रशंसनीय है।''

उन्होंने कहा, ''ये कानून किसानों के हित में बनाए गए थे, लेकिन शासन की तरफ से किसानों को समझाया नहीं जा सका।" जिले के औराई क्षेत्र के बभनौटी गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए मिश्र ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने के लिए किसानों की तरफ से आंदोलन होता रहा जिससे देश में एक विचित्र स्थिति पैदा हो गई थी जो अब खत्म हो जाएगी।

 

Content Writer

Ramkesh