सरकार की उपलब्धियां बताने आए मंत्री जी, पेट्रोल-डीजल के रेट पूछने पर झांकने लगे अगल-बगल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 07:27 PM (IST)

हरदोई(आशीष द्विवेदी):  पेट्रोल और डीजल की दरों में जिस तरह से तेजी आई है उससे देश की आम जनता और आर्थिक व्यवस्था भले ही बुरी तरह प्रभावित हुई हो, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से कोई सरोकार नहीं है। इसी कड़ी में जनता की भलाई के दावे करने प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड राज्यमंत्री अनिल राजभर हरदोई पहुंचे। 

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई। उपलब्धियां गिनाने के दौरान जब पत्रकारों ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट बताने को कहा तो वो अगल बगल झांकने लगे। जिसके बाद पहले तो उन्होंने बात को घुमाना चाहा और फिर जबाब देने की कमान डीएम को संभालनी पड़ी। 

वहीं बिजली विभाग की उपलब्धियां बताने में जुटे मंत्री से जब पत्रकारों ने भाजपा के जिला दफ्तर को ही डेढ़ महीने में बिजली का कनेक्शन ना दिए जाने का मामला सामने रखा तो मंत्री हक्के-बक्के ही रह गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी। 

Punjab Kesari