आग की चपेट में आया रेस्तरां, 25 लाख का सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 09:15 PM (IST)

लखनऊ: हजरतगंज के मोती महल रेस्‍टोरेंट में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें करीब 25 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान रेस्‍टोरेंट में कई कर्मचारी सो रहे थे। अफरातफरी के बीच उसमें कुछ फंस गए, जिन्‍हें बाद में निकाल लिया गया। सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर लोगों ने हजरतगंज फायर स्‍टेशन को आग के बारे में सूचित कर दिया। जिसके बाद 5 गाडिय़ां तत्‍काल मौके पर पहुंची गई और आग पर काबू पाया।

 
रेस्‍टोरेंट के मैनेजर महेश ने बताया कि आग के कारण बड़ी मात्रा में रखी मिठाई, जूस, कोल्‍ड़ड्रिंक और ड्राई फ्रूट जलकर राख हो गया। उन्होने ये भी कहा की आग की वजह से करीब 25 लाख रुपए का सामान खाक हो गया। करीब 20 हजार की नकदी भी जल गई। अग्निशमन अधिकारी एबी पांडे ने बताया कि रेस्तरां के पीछे बने ऑफि़स में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जो फैल कर रेस्टोरेंट तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया। जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।