जर्मन होम्योपैथिक द्वारा प्रति शनिवार को यहां लगाया जाता है कैंप, मुफ्त में दी जाती हैं दवाइयां

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 01:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बालागंज के कैम्पबेल रोड पर जर्मन होम्योपैथिक ने शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर सैकड़ों मरीज पहुँच कर अपनी-अपनी बीमारियों को डॉक्टर से साझा कर दवाईयां ली।



बता दें कि गरीबों के ईलाज के लिए प्रति शनिवार चिकित्सा कैम्प लगाया जाता है जिसमें मुख्यता लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुफ्त जांच और दवाइयां दी जाती हैं। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित कैम्प में सैकड़ों की संख्या में मरीजों की बीमारी की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गई।  


डॉ आदर्श त्रिपाठी ने बताया की वर्तमान में अमूमन यह देखा जा रहा है कि ऐलोपैथिक दवाइयों से लोगों को हज़ारों रुपये सिर्फ जाँच के नाम पर खर्च करने पड़ते हैं। इसीलिए ये मुहीम गरीबों की शेवा के भाव से की जाती है।

 

 

 

Content Writer

Umakant yadav