अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान जारी, अब तक 41 लाख पड़ा जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 04:32 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। पिछले 4 महीनों के दौरान जब्त किए गए 264 वाहनों के मालिकों से 40, 84,490 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया है।

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 140 मामले न्यायालय के सुपुर्द किए गए हैं और 14 मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया कि जुलाई माह में 89 ट्रकों पर कार्रवाई कर 6,47,800 अगस्त माह में 57 ट्रकों पर कार्रवाई कर 4 लाख,30 हजार रुपए और सितंबर महीने में 60 वाहनों का चालान कर 12,48,400 रुपए वसूल किए गए।

जबकि अक्टूबर महीने की 28 तारीख तक 58 गाड़ियों का चालान करते हुए 17,58,250 पचास रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया है। सिंह ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान जारी है । इसे किसी भी सूरत पर नहीं होने दिया जाएगा।