यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अभियान चलाकर हटाई प्रचार सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 10:58 AM (IST)

लखनऊः निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आचार संहिता के अनुपालन में अभियान चलाकर सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से बडी मात्रा में प्रचार सामग्री को हटाया एवं ढक दिया गया है। इसके साथ ही संतकबीर नगर में दो मुकदमें भी दर्ज किये गये हैं।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने बुधवार शाम यहां दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक जिला प्रशासन ने वाल राइटिंग के 48282, पोस्टर्स 346162, बैनर 203986, अन्य 118096 एवं कुल 716526 प्रचार-प्रसार से संबंधित समाग्रियों को हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से निजी स्थानों से जिला प्रशासन ने वाल राइटिंग के 27226, पोस्टर्स 116169, बैनर 65887, अन्य 28135 तथा कुल 237417 प्रचार सामाग्रियों को हटा दिया गया है।
 

Tamanna Bhardwaj