जापानी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए 38 जिलों में चलेगा विशेष अभियान

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 05:27 PM (IST)

इलाहाबादः जापानी बुखार इंसेफेलाइटिस से बच्चों को बचाने के लिए यूपी का स्वास्थ्य महकमा विशेष अभियान चलाने जा रहा है। दरअसल यूपी में 38 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जो 2 अप्रैल से शुरु होकर 16 अप्रैल तक चलेगा।

बता दें कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर जाकर 15 साल तक के बच्चे का टीकाकरण करेंगे। जिन बच्चों को ये टीका लगाया जाएगा, उन्हें यह बुखार नहीं होगा। अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के एक समारोह में करेंगे।

क्या है इंसेफेलाइटिस?
मेडिकल टर्म यानी चिकित्सकीय भाषा में अगर इस बीमारी के सिमटम्स और ज्यादा यानी हालात और खराब होने पर इसे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) कहा जाता है। गोरखपुर समेत यूपी के कई जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस से हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है। खास तरह की वैक्सीन देकर बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए योगी सरकार ने पिछले साल से खास अभियान की शुरुआत की है।

Deepika Rajput