समाचार चैनल में छापेमारी से BJP पर भड़के राजभर, कहा- सच की आवाज नहीं दबा सकते

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 03:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मीडिया चैनल में आयकर विभाग की छापेमारी पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, दैनिक भासकर समाचर के बाद भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा व स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर छापा आप तक भारतीय झूठ पार्टी की सच्चाई पहुंचाने की सजा मिल रही है। बृजेश मिश्रा बेबाक निर्भीक, निडर साहसी पत्रकार हैं जो भाजपा सरकार को हमेशा आइना दिखाते रहते हैं। कोरोना में हुए घोटाले की सच शिक्षक भर्ती घोटालों की शक्त आवाज बनने की सजा दे रही है। उन्होंने कहा,उन्होंने कहा भारत समाचार देश के करोड़ों पिछड़ों दलितों शोषितों वंचितों हाथरस जैसी घटना की सचाई से दिखाई।  हिटलर शाही सरकार आप चाहे कितने भी छापे डाले आप सच की आवाज नहीं दबा सकते। भाजपा सरकार के पाप  का घड़ा भर चुका है ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश के कई मीडिया चैनल में आयकर के छापे मारी की है। भारत समाचार' टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि “उसके प्रधान संपादक ब्रजेश मिश्रा, प्रदेश प्रमुख वीरेंद्र सिंह और कुछ कर्मचारियों के घरों तथा चैनल के कार्यालय में छापेमारी की गई है। वहीं दैनिक भास्कर ने बाद में अपनी वेबसाइट पर एक संदेश पोस्ट किया कि आयकर विभाग की टीमों ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में उसके कार्यालयों पर छापे मारे। उसने कहा कि उसके खिलाफ सरकार की छापेमारी इसलिए हुई है क्योंकि उसने “कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सरकार की अक्षमता की सही तस्वीर देश के सामने रखी थी।” समूह ने कहा कि छापेमारी उसके कई कर्मचारियों के घरों पर की गई, छापे मारने वालों ने कार्यालय में मजूद लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। इसने कहा, “छापेमारी कर रहे अधिकारियों ने कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही पूरी होने के बाद छोड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static