रद्द हुआ PM मोदी का सिद्धार्थनगर दौरा, 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने का था कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 05:06 PM (IST)

लखनऊ/सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के  सिद्धार्थनगर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 जुलाई के दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके तहत पीएम का सिद्धार्थनगर दौरा रद्द हो गया है। दरअसल पीएम निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने को आने वाले थे मगर एमसीआई  से अप्रूवल न मिलने की वजह से कार्यक्रम रद्द हो गया।

बता दें कि पीएम मोदी के सिद्धार्थनगर रद्द दौरे की जानकारी जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दी। अब संभावना है कि पीएम अगस्त माह में दौरे पर आ सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि जिले में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। वहीं सीमावर्ती पांच थानों की पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों भी सतर्क हो गई थीं। सीमापार से हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर के दौरे पर आने वाले थे जो कि रद्द हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री यूपी को एक साथ सिद्धार्थनगर समेत 9 मेडिकल कालेज का लोकार्पण कर तोहफा प्रदान करने वाले थे।

 

 

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static