आरक्षी भर्ती 2013 के अभ्यर्थी ने मांगी इच्छा मृत्यु, HC से केस जीतने के बाद भी नहीं मिली नौकरी

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 02:56 PM (IST)

लखनऊः नियुक्ति न मिलने से नाराज आरक्षी भर्ती 2013 के मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। जिसके चलते वह आवेदन देने के लिए कलेक्ट्रेड ऑफिस पहुंचे। पत्र के माध्यम से अभ्यर्थियों ने कहा है कि 11,786 अभ्यर्थियों को या तो नियुक्ति दी जाएं, अन्यथा सभी अभ्यर्थियों को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।

अभ्यर्थियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 के 11,786 अभ्यर्थियों को 2013 से 2019 तक शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी शोषित और परेशान किया जा चुका है कि हमारा आत्म विश्वास समाप्त हो गया है। उनका कहना था कि सपा सरकार में 2013 में 41,610 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इन पदों पर लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया गया। लिखित परीक्षा और अन्य चरणों की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 55 हजार अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाकर परीक्षा पूर्ण कर 16 जुलाई को 38315 अभ्यर्थियों को चयन करके ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि सितंबर 2018 से अपै्रल 2019 तक इन नए और पूर्व से उपलब्ध चिकित्सा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है।

हाईकोर्ट से केस जीतने के बाद भी अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं की गई है। पिछली सरकारों और मौजूदा सरकार से गुहार लगाने के बाद भी इन अभ्यर्थियों की सुनवाई नहीं हुई है। आहत होकर अभ्यर्थियों ने आज प्रदर्शन किया। योगी सरकार से नाराज अभ्यर्थियों ने योगी सरकार आंखे खोलो, झूठे वादे बंद करो, नियुक्ति पत्र जारी करो, के नारों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेड में अपना ज्ञापन सौंपा है।

Tamanna Bhardwaj