गन्ना विकास मंत्री बोले- चीनी मिलों पर किसानों का 5,664 करोड़ रुपये का गन्ने का बकाया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 06:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि पेराई सत्र 2022-23 में चीनी मिलों पर किसानों का गन्ने का बकाया 5,664 करोड़ रुपये है। गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राज्य विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "इस साल 24 जुलाई तक की जानकारी के अनुसार किसानों का 5,664 रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान लंबित है।"
 
उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए नियम-कायदे मौजूद हैं और उनके अनुसार कार्रवाई की जाती है। चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022-23 रुपये के लंबित बकाये के लिए चीनी मिलों को इस साल 21 अप्रैल, 19 मई और 22 जून को नोटिस जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static