मातहतों की हकीकत परखने सिविल ड्रेस में निकले कप्तान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 02:27 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश में अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली का जायजा सिविल ड्रेस में औचक निरीक्षण कर लिया। आईपीएस अधिकारी के एक कदम से थानाध्यक्षों के माथों पर पसीने आ गए।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सफेद रंग की बुलेट पर सिविल ड्रेस में हेलमेट लगाकर मातहतों का जाएजा लेने पहुंचे थे। एसपी को पहचानने में मातहत धोखा खा गए। हालांकि, जब बुलेट पार्क कर उन्होंने हेलमेट उतारा तब वर्दी धारियों को पता चला। पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर चौराहों पर ड्यूटी कर रहे वर्दी धारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि ड्यूटी पर सभी मुस्तैद थे। उन्होंने बताया कि 4 थाना क्षेत्रों मुंशीगंज, अमेठी, जामों और गौरीगंज में चेकिंग किया, जहां हर मुख्य चौराहे पर पुलिस मुस्तैद दिखी।
 

Deepika Rajput