सहारनपुर में पेड़ से टकराई कार, पति की मौत, पत्नी घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 09:47 PM (IST)

सहारनपुर: जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलट गई जिससे वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि बुधवार शाम चन्द्रपाल (40) अपनी पत्नी के साथ कार से घर लौट रहे थे उसी दौरान नंदपुर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी और पलट गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल दंपति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चन्द्रपाल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि चन्द्रपाल की पत्नी का इलाज चल रहा है। जैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
बरेली: सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के दिन बरेली-पीलीभीत हाईवे पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे हाफिजगंज थाना क्षेत्र में फैजुल्लापुर संपर्क मार्ग के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद दोनों की शिनाख्त हुई। पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा नत्थू निवासी प्यारे लाल (25) पुत्र ब्रह्मनंद और वीरेंद्र पुत्र हरीराम निवासी न अमखड़िया बाइक से टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में एक युवक ट्रक के पहिए से टकराकर उसमें बाइक समेत फंस गया। इससे वह करीब 50 मीटर दूर तक घिसटता गया। लोगों की सूचना पर एसएचओ चेतराम वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान करनी शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static