गंगनहर में गिरी कार, 6 छात्र-छात्राएं डूबे

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 03:32 PM (IST)

मेरठ: मुरादनगर में डिडौली पुल के पास गंगनहर में एक कार सवार छात्र-छात्राएं नहर में डूब गए। दो छात्रों ने तैरकर जान बचा ली लेकिन अन्य चार नहीं निकल सके।  मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने  राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।  डूबे छात्रों की तलाश जारी है लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीे चल सका है। ।

बता दें कि शनिवार देर रात जैसे ही वह सभी कार सवार सभी छात्र-छात्राएं कांवड़ मार्ग पर स्थित डिडौली पुल के पास पहुंचे  तो कार अनियंत्रित हो कर गंग नहर में गिर गई। कार सवार सभी छात्र-छात्राएं नहर में डूब गए।

पुलिस ने बताया कि निशांत चौधरी पुत्र नरेंद्र,निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर,हिमांशु चौधरी पुत्र सुखबीर सिंह, निवासी बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर, सृष्टि जोशी निवासी चंद्रमणि देहरादून और कनिका बिंदल, निवासी शिमला बाईपास देहरादून नहर में डूब गए। सूत्रों से पता चला कि  निशांत चौधरी गाड़ी चला रहा था। निशांत कृषि विभाग में नौकरी करता है, ये सब लोग दिल्ली घूमने जा रहे थे। थाना मुरादनगर क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन से बचने के चक्कर में कोहरे के कारण गाड़ी नहर में गिर गई। जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है।

Ajay kumar