UP: आवारा जानवर को बचाने में पलटी कार, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 08:53 AM (IST)

बाराबंकीः कोरोना संकट के बीच आग लगने व सड़क हादसों की खबरें भी आएदिन सुर्खियों में बनी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
बता दें कि मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या हाइवे कुरौली मोड़ के पास का है। जहां आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एक बड़ा हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंच गई। पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियों को ट्रामा में भर्ती कराया है।