सावधान! OLX पर सामान खरीदने और बेचने वाले जरुर पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 01:50 PM (IST)

नोएडा(उप्र): नोएडा में एक ठग ने ओएलएक्स पर सामान बेचने वाले व्यक्ति से अकाउंट नंबर और यूपीआई लिंक वाले फोन नंबर लेकर 99 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने थाना सेक्टर 49 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जितेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने 18 जून को ओएलक्स पर अपनी घर की मेज की तस्वीर डाली थी। किसी अज्ञात व्यक्ति का उनके पास फोन आया तथा 9000 रूपए में मेज का सौदा तय हुआ।

उन्होंने बताया कि खरीदार ने मेज की कीमत पेटीएम में डालने के लिए पीड़ित से उसका पेटीएम नंबर तथा यूपीआई लिंक से जुड़ा हुआ कोई फोन नंबर मांगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने अपना पेटीएम नंबर व यूपीआई लिंक से जुड़ा हुआ फोन नंबर दे दिया। ठग ने पीड़ित के खाते में पैसा डालने के बजाय उसके खाते से ही 99 हजार रुपए निकाल कर अपने खाते में डाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static