दिल्ली जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान! वरना मोबाइल फोन में नहीं  रहेगा नेटवर्क

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 06:07 PM (IST)

लखनऊ: आज कल लोग अपनी सुविधा के हिसाब से एक मल्टीमीडिया सेट (एंड्रॉयड फोन ) और मोबाइल डिस्चार्ज होने वजह से बटन वाले फोन भी लोग रखते है। जिससे एंड्रॉयड फोन की बैटरी डिस्स चार्ज हो जाए तो उससे बात कर सके।  परंतु अब देश की राजधानी दिल्ली में अब  टू जी नेटवर्क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब दिल्ली में केवल 4 जी नेटवर्क ही काम करेगा।  बता दें कि दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में टू जी या बटन वाले मोबाइल फोन पर सिग्नल नहीं मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ता को 4 जी सेट का ही प्रयोग करना होगा नहीं तो उसे असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र फरीदाबाद क्षेत्र की मोबाइल कंपनियों ने टू जी नेटवर्क को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जबकि देश के अन्य सभी स्थानों पर टू जी के साथ थ्री जी व फोर जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है। राष्ट्रीय राजधानी में क्षेत्र में पहुंचे ही टू जी नेटवर्क वाला मोबाइल हैंडसेट से सिग्नल पूरी तरह से गायब हो जाएगा। उसके बाद कॉल नहीं कर पाएंगे और इंटरनेट भी नहीं चला पाएंगे। जानकारी के अभाव में बाहर के उपभोक्ता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जाते ही परेशान हो जाते हैं। इस हमारी आप से सलाह है कि आप 4 जी मोबाइल का प्रयोग करें जिससे आप को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static