रिहायशी इलाके में चल रही थी कैरम बोर्ड की फैक्ट्री, शॉट सर्किट से लगी भीषण आग

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 01:04 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में स्थित एक कैरम बोर्ड की फैक्ट्री में अचानक शॉट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। वहीं आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। वहीं आग लगने से लाखों रुपए का माल का नुकसान बताया जा रहा है। फैक्ट्री मालिक ने बताया की फेक्ट्री में रखे लाखों रुपये के कैरम बोर्ड जलकर खाक हो गए।

PunjabKesari
बता दें कि घटना मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी की है। जहाँ देर रात कैरम की फैक्ट्री में शॉट सर्किट के कारण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियाँ पहुँची और आग को बुझाने में जुट गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।फ़िलहाल कोई जनहानि नही हुई है।

वहीं एक तरफ ये भी बताया जा रहा है की रिहायशी इलाके में अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस आग पर काबू पाकर आगे की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static