लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिली कारतूस: रियाद जाने की तैयारी में था बहराइच का शोएब, चेकिंग में पकड़ाया, FIR
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 12:23 AM (IST)
Lucknow News, (अनिल कुमार सैनी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस मिला है। यात्री के पास से कारतूस मिलने से सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। वो बहराइच से रियाद जाने की तैयारी में था। सरोजनी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि जिस व्यक्ति के पास कारतूस मिली है वो बहराइच का रहने वाला है और उसका नाम शोएब अहमद है। कारतूस मिलने पर जब पुलिस ने उससे कारतूस संबंधित कागज मांगे तो वो कागज नहीं दिखा पाया। वो सऊदी अरब एयरलाइंस से सुबह 10:30 बजे रियाद जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। कारतूस की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस ने उसे सरोजिनी नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में सरोजनी नगर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। पुलिस शोएब से उसका कारतूस ले जाने के पीछे का मकसद उससे जानना चाह रही है कि आखिर वो ये कारतूस क्यों और किस मकसद से ले जा रहा था।