बाहुबली सांसद अतीक अहमद समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 03:02 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद के करेली थाने में पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद व 4 करीबियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि अतीक अहमद व उनके करीबियों पर रिटायर इंजीनियर से 25 लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।

देवरिया जेल में बंद हैं बाहुबली  
गौरतलब है कि मामला 2014 का है, जब बहुबली अतीक अहमद ने करोड़ों रूपए की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था। पीड़ित का आरोप है कि उसे कई बार धमकी दी गई थी कि यदि उसने दोबारा केस किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा, जिससे वह डर गया था। फिलहाल शियाट्स मारपीट मामले में बाहुबली देवरिया जेल में बंद हैं।

कौन है अतीक अहमद
अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त, 1962 को हुआ था। वह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के रहने वाले है। कई माफियाओं की तरह ही अतीक अहमद ने भी जुर्म की दुनिया से सियासत की दुनिया का रुख किया था। पूर्वांचल और इलाहाबाद में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उनका नाम आया था।