स्मृति के खिलाफ मामलाः MP-MLA कोर्ट ने पुलिस से सीलबंद लिफाफे में मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 05:26 PM (IST)

सुलतानपुरः  उत्तर प्रदेश सुलतानपुर जिले की विशेष सांसद-विधायक अदालत ने मुसा‍फ‍िरखाना पुलिस को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और दो अन्‍य के खिलाफ दायर वाद में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। वर्तिका सिंह के अधिवक्‍ता रोहित त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री  के खिलाफ एमपी-एमएलए अदालत में चल रहे मामले में शनिवार को न्‍यायाधीश पीके जयंत ने क्षेत्राधिकार मामले में निर्णय सुनाते हुए पुलिस से सीलबंद लिफाफे में अदालत के समक्ष आख्‍या प्रस्‍तुत करने का आदेश दिया है।

रोहित त्रिपाठी ने बताया, '' वर्तिका सिंह के प्रार्थना पत्र को स्‍वीकार करते हुए अदालत ने 10 फरवरी को अमेठी जिले के मुसाफ‍िरखाना थाने की पुलिस को सील बंद लिफाफे में अदालत के समक्ष आख्‍या प्रस्‍तुत करने का आदेश दिया है।'' उल्‍लेखनीय ह‍ै कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह द्वारा एमपी/एमएलए अदालत में केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर केंद्रीय मंत्री ईरानी के कथित सहयोगी द्वारा पहले एक करोड़ रुपये और फ‍िर 25 लाख रुपये की मांग करने व उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी व उनके कथित निजी सचिव विजय गुप्ता एवं सहयोगी डॉ रजनीश सिंह के खिलाफ वाद दायर किया है।

वर्तिका ने ईरानी के एक सहयोगी पर अश्‍लील बातचीत करने का भी आरोप लगाया था। इससे पहले 23 नवंबर,2020 को विजय गुप्‍ता ने मुसाफ‍िरखाना पुलिस थाने में वर्तिका सिंह और एक अन्‍य व्‍यक्ति के खिलाफ छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस पर वर्तिका सिंह ने दावा किया कि उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार उजागर करने की धमकी दी तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static