अफवाह फैलाने, लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 04:02 PM (IST)

प्रतापगढ़ः जिले में थाना जेठवारा पुलिस ने अफवाह फैलाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना जेठवारा के प्रभारी विनोद कुमार यादव को सूचना मिली कि शमशेरगंज कस्बे में राजेश कौशल ने अफवाह फैलाई कि उसके घर के सामने स्थित मंदिर में शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है।

उन्होंने बताया कि उक्त अफवाह पर लोग भीड़ लगा कर प्रतिमा को दूध पिलाने लगे। इन सभी लोंगों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर कोरोना वायरस जैसी संक्रामक महामारी के प्रति लापरवाही बरती गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने राजेश कौशल सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Tamanna Bhardwaj