भ्रष्टाचार को लेकर सख्त CM योगी, धांधली मे संलिप्त 5 कोटेदारों समेत 23 पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 09:38 AM (IST)

गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में जिला प्रशासन ने खोडारे और छपिया इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में धांधली व अनियमितता पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों और पूर्व प्रधानों सहित 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । पूर्ति विभाग सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में खाद्यान्न वितरण में बड़ी कालाबाजारी व अनियमितता की शिकायत मिलने पर शासन स्तर से खाद्य जांच प्रकोष्ठ द्वारा की गयी ।

उन्होंने आगे बताया कि जांच में प्रथमद्दष्टया दोषी मिले पांच कोटेदारों सहित 23 लोगों पर मनकापुर तहसील के पूर्ति निरीक्षक चंदन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया गया हैं ।  इस प्रकरण मे पूर्व मे आरोपियों की दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने वाले पांच अधिकारियों पर भी विभागीय कार्यवाही करने के लिये डीएम माकर्ण्डेय शाही ने शासन को पत्र लिखा हैं ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static