गुड़ बनाने में प्लास्टिक के कचरे का इस्तेमाल करने वाले 5 मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 3 लोग गिर

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 04:18 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः कोरोना संकट के बीच मिलावटखोरों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। जहां मुजफ्फरनगर जिले के भोपा पुलिस थाने के तहत आने वाले भोकाहेरी गांव में गुड़ बनाने में प्लास्टिक के कचरे का इस्तेमाल करने के आरोप में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

SHO संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि लक्सर रोड पर मोहम्मद सालिम के गन्ना कोल्हू में गन्ने की खोई की बजाय पॉलीथिन, प्लास्टिक, जूते-चप्पल व रबड़ जलाकर गुड़ बनाया जा रहा है। शिकायत में कहा गया था कि इससे जहरीली गैस व धुंआ वातावरण में फैलने से लोगों के जीवन को खतरा बना हुआ है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को कोल्हू पर छापा मारा और मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अमीर तथा मोहम्मद मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। इनमें से 2 लोग फरार हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।

 

Author

Moulshree Tripathi