बलरामपुर में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 03:12 PM (IST)

 

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के गौरा चौराहा क्षेत्र में अंबेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने और दलति वर्ग को जातिसूचक गालियां देने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रतनपुर गांव मे स्थित बुद्ध विहार नामक उपासना स्थल पर स्थापित बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने और मना करने पर जातिसूचक गालियां देने के मामले मे पुलिस ने रमेश कश्यप,राम औतार समेत छह आरोपियो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। उन्होने बताया कि घटना पिछले 25 अक्टूबर की रात करीब सवा दस बजे की है।

सभी आरोपियों ने बुद्ध विहार उपासना केन्द्र मे घुस कर पटाखे फोड़े और वहां लगी बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि विमलेश कुमार,बाबूलाल भारती,रामकिशोर,मनीराम,रमाकांत और राधेश्याम भारती ने मना किया तो आरोपियों ने उन्हे जातिसूचक गालिया देते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस उपाधीक्षक(सीओ सिटी) कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। जांच के उपरान्त कारर्वाई की जायेगी।

 

Tamanna Bhardwaj