धार्मिक भावना भड़काने के मामले में AMU छात्र नेता जुबैरी के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 09:16 AM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के अनुसार फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में गुरुवार की शाम फरहान ने एक जुलूस का नेतृत्‍व किया था।

उन्होंने बताया कि जुबैरी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए (धर्म, भाषा और नस्‍ल के आधार पर नफरत फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जुबैरी के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया है कि एएमयू के डक प्‍वाइंट क्रासिंग से शुरू होकर सर सैयद गेट तक समाप्‍त हुए विरोध मार्च में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गये थे। रिपोर्ट के अनुसार ये नारे धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने के लिए तैयार किये गये थे। उल्‍लेखनीय है कि गुरुवार की शाम एएमयू में प्रदर्शनकारी छात्रों ने सभी फ्रांसीसी उत्‍पादों के बहिष्‍कार की घोषणा की थी और पैगंबर मोहम्‍मद के कार्टून के मुद़दे पर उनके बयान को मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया था।

Moulshree Tripathi