खुद को मंत्री बताकर दारोगा की पोस्टिंग के लिए IG पर बना रहा था दबाव, अब आएगी शामत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 09:51 AM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने कोतवाली में फर्जी कानून मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोपहर में 0639 3878 723 मोबाइल नम्बर से उनके सीयूजी नम्बर पर कॉल की गई, जिसमें कहा गया था कि प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बात करना चाह रहे हैं। तत्काल उनके पीआरओ ने मोबाइल फोन उन्हें दे दिया।

उन्होंने बातचीत की तो पता चला कि एक दरोगा को पोस्टिंग दिलाने का दबाव बनाया गया। बातचीत के लहजे से पता चला कि मोबाइल पर बात करने वाला कोई धोखेबाज है मंत्री नहीं। उन्होंने तुरंत कानून मंत्री को फोन किया और पूछा कि आपने 0639 3878 723 मोबाइल नम्बर से कोई फोन किया था। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया और उनके कार्यालय से भी किसी ने फोन नहीं किया।

पांडेय के आदेश पर उनके पीआरओ निरीक्षक अजय कुमार चौधरी ने थाना कोतवाली बरेली में 0639 3878 723 मोबाइल नम्बर नाम अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 419 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस उस व्यक्ति के मोबाइल नम्बर का पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static