मिड डे मील में मिला चूहा, प्राचार्य और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 11:00 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में मध्याह्न भोजन में मरा चूहा मिलने के बाद चार लोगों और एक गैरसरकारी संगठन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, मुन्नू प्रसाद, बबीता और मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करने वाले हापुड़ के गैर सरकारी संगठन जनकल्याण समिति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

मध्याह्न भोजन को खाकर मुस्तफाबाद पचेंदा गांव के जनता इंटर कॉलेज के आठ छात्र और एक शिक्षक की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। सिंह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने कहा कि यह गैर सरकारी संगठन जिले के 30 स्कूलों में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करता है, इस संगठन को अब काली सूची में डाल दिया गया है और भोजन के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

Tamanna Bhardwaj