दुल्हनों से मारपीट मामला: पीड़ित परिवार से योगी के मंत्री ने की मुलाकात, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 07:40 PM (IST)

मथुरा: जिले में रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने दो दुल्हनों व उनकी बुआ की पिटाई मामले में गरमाई सियासत पर योगी सरकार में कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने आज गांव करनावल  में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी है। मंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस मुकदमे की पैरवी तेज कर आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए गए है।

मुलाकात की इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के कुछ गुंडों द्वारा इस गंभीर घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आसहनीय निंदा जनक है।  उन्होंने कहा कि इस मामले के सभी 15 आरोपियों को डकैती की संगीन धाराओं में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से समाज पीछे जाता है। मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश पर वह यहां आए हैं उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए  गैंगस्टर के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

गौरतलब है कि करनावल निवासी व्यक्ति की दोनों बेटियों का विवाह तय हुआ था। शुक्रवार को तय समय पर बरात भी गांव आ गई। वह अपने रिश्तेदारों के साथ बरातियों की सेवा सत्कार में लगे हुए थे। उनकी दोनों बेटी ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर गांव लौट रही थीं, तभी रास्ते में युवकों ने उनके साथ मारपीट की। जब हमलावरों को समझाने के प्रयास किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें गांव तक दौड़ाया। इस घटना के बाद नाराज दूल्हों ने शादी से इंकार कर दिया। वह बिना दुल्हन के ही लौट गए। इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार का कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है तो दूसरी तरफ सरकार आरोपियों पर कार्रवाई की बात कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static