पापा ने नहलाते समय देखा बेटे का ''खतना'', बोले- ये कैसे हुआ, फिर पता चला बीवी भी...धर्मांतरण का ऐसा मामला उड़ जाएंगे होश; पीड़ित पति ने ''मंजूर हसन'' को बताया मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:53 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ के रहने वाले अंकित पांडेय का आरोप है कि मंजूर हसन उर्फ सैफी नामक शख्स ने पहले उनकी पत्नी प्रियंका और बेटे अर्नव का धर्मांतरण कराया। फिर उन्हें लेकर भाग गया। उनकी पत्नी घर से कीमती जेवरात, नकदी और उनका iPhone भी लेकर गई है। 

पुलिस मामले में कर रही लापरवाही 
अंकित पांडेय ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी ठाकुरगंज पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने पत्नी की लोकेशन सर्विलांस से सिविल कोर्ट परिसर में पाई, लेकिन वहां भी कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं पुलिस ने उनसे उल्टा कागज़ पर लिखवा लिया गया कि वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते। 

मोहर्रम से पहले कराया गया बेटे का खतना 
अंकित पांडेय के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने बेटे को नहलाते समय पाया कि उसका खतना कराया गया है। पत्नी से पूछने पर जवाब मिला कि वह अब हिंदू धर्म में नहीं है, उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और बेटे का खतना भी मोहर्रम से पहले नक्खास में कराया गया था।

मंजूर हसन धर्मांतरण गिरोह का सदस्य - पीड़ित पति 
पीड़ित पति का आरोप है कि मंजूर हसन धर्मांतरण गिरोह का सदस्य है और उसे अपनी जान का खतरा है। अंकित ने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। अंकित के मुताबिक पत्नी और बेटा फिलहाल बाराबंकी में है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static