मेरठ में दलित युवक की हत्या का मामला राज्यसभा में उठा

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 06:58 PM (IST)

मेरठ/ दिल्लीः राज्यसभा में आज विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में दलित समुदाय के एक युवक की भीड़ द्वारा पीट पीट कर मार डालने की घटना का मुद्दा उठाया।  सपा के रामगोपाल यादव ने शून्य काल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा  कि कल जब हम उच्च सदन में कल जब अनुसूचित जाति एवं जनजाति विधेयक को पारित कर रहे थे, उस समय मेरठ में एक दलित युवक लिचिंग का शिकार हो गया।

उन्होंने कहा कि घटना के समय उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान एक सरकारी आदेश के तहत कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा करने में मशगूल थे। यादव ने इसे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की विफलता का ज्वलंत उदाहरण बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान मामूली सी घटना पर भी प्रदेश के राज्यपाल संज्ञान लेते थे लेकिन अब वह भी लिचिंग जैसी गंभीर घटनाओं के वृद्धि पर मौन हो गए हैं।  

सपा नेता ने कहा कि संसद में दलित उत्पीडऩ के महज कानून बनते रहते हैं लेकिन वास्तविकता में इन कानूनों का पालन होती ही नहीं है।  


 

Ruby