शांति भंग करने के आरोप में 12 वर्षीय बच्चे के खिलाफ दर्ज हुआ केस, तहसील के चक्कर लगा रही मां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:56 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक नाबालिग के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव निवासी गायत्री पत्नी शिव प्रसाद और छोटेलाल के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर पुलिस ने गायत्री, उसके भाई उमेश तिवारी और कक्षा सात में पढ़ रहे 12 वर्षीय पुत्र रिशू शुक्ला को शांतिभंग में पाबंद कर दिया है। एक जुलाई को नोटिस मिलने के बाद पीड़िता को मामले की जानकारी हुई। तब से बेटे को लेकर मां थाने और तहसील का चक्कर लगा रही है।

मां ने सीओ पीयूष कांत यादव से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सीओ ने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।


 

Tamanna Bhardwaj