महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर 45 के खिलाफ मामला दर्ज, खुलेआम हथियारों के प्रदर्शन का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 06:30 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने और इस दौरान हथियार प्रदर्शन के आरोप में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आयोजन महाराणा प्रताप युवा संगठन ने मंगलवार को इस जुलूस का आयोजन किया था, जिसमें खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया गया और तेज आवाज में डीजे पर गाने बजाए गए।

पुलिस ने बताया कि आयोजकों पर एक संवेदनशील इलाके से निर्धारित मार्ग का उल्लंघन कर शोभायात्रा निकालने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी तब हुई जब जुलूस के दौरान बजने वाले गीतों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि जिन 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें से 20 लोग नामजद हैं। गौरतलब है कि मेवाड़ के योद्धा राजा के साहस और पराक्रम की स्मृति में मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static